अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा नतीजों से पहले सभी 70 प्रत्याशियों की बुलाई बैठक
आम आदमी पार्टी की यह बैठक आज सुबह 11.30 बजे होगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के शनिवार को जारी होने वाले नतीजों से पहले पार्टी की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले आम आमदी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों की अहम बैठक बुलाई है पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कहा जा रहा है कि यह बैठक आज सुबह 11.30 बजे होगी। यह बैठक ऑपरेशन लोटस के आरोपों के बीच बुलाई गई है। बता दें कि शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने वोटों की गिनती से पहे बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दिल्ली में नतीजों से पहले ऑपरेशन लोटस शुरू हो गया है। आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के सात विधायकों को 15-15 करोड़ की पेशकश के फोन आने लगे हैं