हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को परीक्षा में फेल छात्र ने दी बम से उड़ाने की धमकी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को शुक्रवार को एक मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मेल में खुद को 2024 की परीक्षाओं में फेल हुआ छात्र बताया गया है, जिसने ‘शिवांक’ के नाम से यह धमकी दी। मेल में लिखा था, "बच के रहना गोली से टपका दूंगा..." और आगे लिखा था, "एचपी बॉस, तुम तो गए, मेरे रिजल्ट में फेल किया था न, अब गए तुम, ठीक है ना? गुडबाय एंड सीयू अगेन। बम से उड़ा दूंगा।"मेल की प्राप्ति के बाद स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि इस तरह की धमकियां समय-समय पर बोर्ड को मिलती रही हैं। हालांकि, शुक्रवार को आई इस मेल के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसी कोई मेल आई है, तो आगामी कार्रवाई की जाएगी।बोर्ड और पुलिस प्रशासन इस गंभीर मामले की जांच कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि धमकी देने वाले व्यक्ति को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।