बैजनाथ में लाखों की चोरी, चोरों ने CCTV तोड़ पुलिस को दी चुनौती
नगर पंचायत बैजनाथ के पंडौल रोड स्थित एक घर में चोरों ने लाखों रुपये के सोने के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजकर जांच शुरू कर दी है।
घर मालिक थे बाहर, पड़ोसी ने देखी वारदात
पुलिस के मुताबिक, पंडौल रोड निवासी द्वारका सूद अपने परिवार सहित 10 दिन पहले प्रदेश से बाहर गए थे। घर की देखभाल के लिए उन्होंने अपने पड़ोसी को पालतू कुत्ते की देखरेख करने की जिम्मेदारी दी थी। सोमवार सुबह जब पड़ोसी कुत्ते को रोटी और पानी देने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और एक दरवाजा आधा खुला हुआ था।
CCTV कैमरे भी तोड़े, पुलिस को नहीं मिला सुराग
इस घटना की सूचना पड़ोसी ने तुरंत घर मालिक और पुलिस को दी। डीएसपी अनिल शर्मा और थाना प्रभारी मुनीश की अगुवाई में पुलिस दल ने मौके का दौरा किया। डॉग स्क्वायड टीम ने घर के आसपास जांच की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले घर में लगे CCTV कैमरों को तोड़ दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया
पुलिस ने शक के आधार पर दो-तीन संदिग्धों को थाने में तलब किया है और मामले की जांच जारी है। थाना प्रभारी मुनीश ने बताया कि चोरी हुए सामान का सही विवरण घर मालिक के लौटने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
जल्द होगा खुलासा – डीएसपी अनिल शर्मा
डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही इस चोरी की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।