जब बीजेपी की सरकार थी तो कौन रात के अंधेरे में टिपर निकलता था सतपाल सत्ती बताए:- रविन्द्र सहोड़
आज जिला ऊना मुख्यालय पर स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र सहोड़ ने पत्रकार वार्ता की, उंन्होने कहा कि हमारी एसआईयू की टीम ने बहुत सारे चिट्टे के सौदागरों को पकड़ा है,जिसमें एक जलग्राम से है और उसका नाम रॉकी है और आपको पता होगा कि वह किसका बंदा है।उसे हमारी एसआईयू टीम ने पकड़ा है और कुछ दिन पहले उन्होने एक औरत और उसके पति को भी चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है वह किसके बंदे हैं वह भी हर कोई जानता है। यह हमारी एसआईयू टीम की उपलब्धियां है।उन्होंने खनन माफिया के खिलाफ तथा चिट्टा माफिया के खिलाफ मुहिम चलाई हुई है और हमारी कांग्रेस सरकार खनन और चिट्टा माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तौर पर कार्य कर रही है, लेकिन जो बंदे पकड़े गए हैं उनके ऊपर सरकार सती जी ने जो हमारी एसआईयू टीम है जिनके घर छापेमारी हुई और उनके घर पर कुछ नहीं मिला उस पर आरोप लगाए हैं और सतपाल सती कह रहे हैं कि खनन माफिया के संबंध हमारे लोकल लीडर से हैं लेकिन खनन माफिया के संबंध किसके साथ है यह सब जानते हैं।जब भाजपा की सरकार के समय खनन माफिया के रेत के टिप्पर रात में निकलते थे। उन्होंने कहा कि आजकल तो खनन बिल्कुल ही बंद है। उन्होंने कहा कि यदि सतपाल सती जी के ध्यान में कुछ ऐसा मामला आता है तो वह बताएं कि कौन सा कांग्रेस नेता अवैध खनन में शामिल है। इसी तरह फिरोख्त के मामले पर भी पुलिस एक्शन में आई और उन पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है। यह सब भी कांग्रेस टाइम में ही हुआ है। उन्होंने कहा कि सतपाल सत्ती जी की सबसे बड़ी तकलीफ है कि रायजादा जी की चीफ मिनिस्टर के साथ अच्छी बनती है। वह उनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा की सतपाल सत्ती जी की 2 साल से अपनी खुद की दुकानदार बंद हो गई है और इसी वजह से वह अनाप शनाप आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सतपाल सती को हर बार विधानसभा में भी सतपाल रायजादा नजर आते हैं। जो भी उन्होंने आरोप लगाया है वह भी झूठा है बेबुनियाद है।