वेला गांव में पशुशाला में लगी आग, लाखों का नुकसान
झंडूता उपमंडल की ग्राम पंचायत सुन्हाणी के वेला गांव में रात करीब 11 बजे पशुशाला में आग लग गई, जिससे उनकी पशुशाला पूरी तरह जलकर राख हो गई। पशुशाला में हजारों रुपए की इमारती लकड़ी रखी हुई थी जो जल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड झंडूता की एक टीम राजेश कुमार की अध्यक्षता में मौके पर पहुंची और स्थानीय लोग व फायर बिग्रेड के कर्मचारियों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग को लगभग 4 घण्टे 12 मिनट का समय लग गया। जानकारी अनुसार यह आग जमालीदन पुत्र अमरदीन गांव वेला डाकघर सुन्हाणी तहसील झंडूता जिला बिलासपुर की पशुशाला में लगी थी। रात करीब 11 बजे यह सभी अपने घर पर सोए हुए थे तो इसका भतीजा मोहम्मद रफी बाहर गया तो उसने देखा कि पशुशाला में आग की लपटें निकल रही हैं जिस पर उसने शोर मचाया। उस समय उठकर पशुशाला के पास पहुंचे जो टीनपोश तथा ऊपरी मंजिल को भी टीन पतरों से बनाया था जिसमें तुड़ी व घास आदि रखा था तथा नीचे पशु बांधे हुए थे। आग पहले ऊपरी मंजिल में लगी, इसने पशुशाला में आकर पशु बाहर निकाले। इतने में आग बहुत ज्यादा बढ़ गई। पशुशाला में एक मशीन घास काटने वाली लगी थी तथा एक छोटा सा कुत्ते का बच्चा जो लगभग एक माह का था, इस आग में जल गया और हजारों रुपए की इमारती लकड़ी जो मकान बनाने के लिए रखी थी वह आग में राख हो गई। गनीमत यह रही कि किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नही हुआ है । इस आगजनी में इसका लगभग तुड़ी 25 क्वांटल, टांडा 250 बंद, घास काटने की मशीन व पशुशाला बिलकुल नष्ट हो गई है। इस पर नेफा बीबी पत्नी जमालीदन ने बताया कि आग लगने से हमारा बहुत ही ज्यादा नुक्सान हुआ। पशु बाहर निकाले गए। हमारा लगभग पांच लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।