हिमाचल में शिक्षा के स्तर में सुधार, एएसआर रिपोर्ट में पहले स्थान पर पहुँचा राज्य
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने रविवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र जुब्बल नावर कोटखाई के अंतर्गत कोटखाई के दौरे पर थे, जहां वे सेंटनेरी डीएवी महाविद्यालय कोटखाई के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यतिथि शरीक हुए। इससे पूर्व उन्होंने खंड प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय कोटखाई के भवन का निरिक्षण भी किया। गौरतलब है कि हाल ही में इस भवन की मरम्मत की गई है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि गुणवतायुक्त शिक्षा प्रदान करने के विषय में गंभीर है और प्रभावी कदम उठा रही है, जिसके अंतर्गत पिछले लगभग 2 वर्षों के कार्यकाल में शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक के 4, उप निदेशक के 37, कॉलेज प्रिंसिपल के 19, स्कूल प्रिंसिपल के 313, असिस्टेंट प्रोफेसर के 483 पदों की सीधी भर्ती और प्रमोशन के माध्यम से भरा गया। इसके अतिरिक्त भी हजारों की संख्या में विभिन्न वर्गों के अध्यापकों के पदों को भरा गया और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि पिछली सरकार में जहाँ शिक्षा के स्तर में गिरावट के कारण हिमाचल का स्थान 20वे से भी नीचे पहुंच गया था वहीं वर्तमान प्रदेश सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरुप एएसआर की रिपोर्ट में हिमाचल पहले स्थान पर पहुंच गया है और सरकार इसे और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। सरकार ने मेधावी छात्रों को विदेश यात्रा पर भी भेजा और नशे के बढ़ते प्रभाव को कम करने कि दिशा में भी अभूतपूर्व कार्य किया है जिससे कि युवा पीढ़ी नशे के इस जाल से निकल सके।
महाविद्यालय के लिए 68 लाख की राशि स्वीकृत
रोहित ठाकुर ने महविद्यालय के सार्वगीण विकास हेतू 68 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की और साथ ही महविद्यालय द्वारा रखी गयी विभिन्न मांगो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन भी दिया जिसमे मुख्यत: महविद्यालय में व्यावसायिक कोर्स शुरू करना, महाविद्यालय तक आने वाली सड़क को पक्का करना और परिसर के चारों और जाली शामिल है।
कोटखाई बस स्टैंड के लिए 1.82 करोड़ की राशि स्वीकृत
विकास कार्यों की चर्चा करते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई में वर्तमान सरकार द्वारा अभूतपूर्व विकास करवाया जा रहा है। कोटखाई का विकास भवन इसका एक जीवंत उदहारण है। इसके अतिरिक्त सड़क निर्माण और भवन निर्माण के कार्यों में जुब्बल नावर कोटखाई प्रदेश में सबसे आगे है और सड़कों की सर्वाधिक स्वीकृति इस विधानसभा क्षेत्र को मिली है और युद्ध स्तर पर सड़कों एवं भवनों का निर्माणकार्य जारी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोटखाई बस स्टेंड की सुरक्षा दीवार के लिए भी लगभग 01 करोड़ 42 लाख की राशि स्वीकृत की जा चुकी है और टेंडर का आबंटन भी हो चुका है।