पूर्व सचिव दिनेश कटोच ने नकारे लाखों रुपए गबन करने के आरोप
कृषि सेवा सहकारी सभा अगोजर के पूर्व सचिव दिनेश कटोच ने उसके ऊपर लगे लाखों रुपए गबन करने के आरोपों को झूठ बताया है। कहा कि मैंने 2006 में सचिव का पद संभाला था तब से लेकर पूरी मेहनत से कार्य करते हुए तथा लोगों के सहयोग से 2016 में कृषि सेवा सहकारी सभा अगोजर को ब्लॉक स्तर प्रथम स्तर तक पहुंचाया तथा 65वें भारतीय सहकारी सप्ताह पर सभा को सम्मानित किया गया, लेकिन पूर्व प्रबंधक कमेटी के कुछ सदस्य इस कामयाबी से खुश नहीं थे और मुझसे ऐसा काम करवाना चाहते थे जो सभा के हित में नहीं थे। जब मैंने नियमों के विरुद्ध कार्य करने से मना किया तो वे मुझ पर तरह-तरह के षड्यंत्र रचने लगे, जिनमें कुछ राजनीति से जुड़े लोग भी शामिल थे। उन्होंने लोगों को भड़काना शुरू कर दिया, जिससे सभा का स्तर भी गिर गया। कुछ वर्ष से ऑडिट मे भी त्रुटियां आ रही थीं जिसके बारे मैंने विभाग को भी अवगत करवाया,लेकिन स्टाफ की कमी का हवाला देते हुए उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। प्रबंधक कमेटी व विभाग का सहयोग न मिलने से मैंने अगस्त, 2024 को इस्तीफा दे दिया, जिसे प्रबंधक कमेटी ने मंजूर कर लिया।