अमेरिका से डिपोर्ट होकर घर पहुंचा इंदौरा के मीलवां का रोहित
इंदौरा के मीलवां का रोहित अमेरिका से डिपोर्ट होकर अपने घर पहुंच गया है। रोहित 45 लाख रुपए का कर्ज लेकर अमेरिका गया था। अमेरिका में गैरकानूनी ढंग से रह रहे भारतीयों की पहचान कर उन्हें डिपोर्ट कर वापस भारत भेजा जा रहा है। पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के पंजाब सीमा से सटे मीलवां गांव का रोहित पुत्र बलविंद्र भी डिपोर्ट होने वालों में शामिल है, जो डिपोर्ट होकर अपने घर पहुंचा। युवक रोहित के डिपोर्ट होकर घर आने की सूचना मिलते ही परिवार पर दु:खों का पहाड़ गिर गया है। जानकारी देते हुए युवक रोहित कीबहन ने बताया कि उनका बड़ा भाई रोमानिया में रह रहा है। रोहित पर अभी घर व बहन की शादी का कर्जा है। रोहित के पिता की कैंसर से मौत हो चुकी है। वहीं, नायब तहसीलदार तथा पुलिस प्रशासन ने परिवारजनों को रोहित को हवाले करने पर हस्ताक्षर भी करवाए।