बड़ा देव कमरूनाग के नाम पर भ्रामक जानकारी फैलाने पर कमेटी सख्त
देव श्री कमरूनाग कमेटी सुकेत ने विभिन्न सोशल मीडिया द्वारा मंडी जनपद के आराध्य बड़ा देव कमरूनाग के नाम पर पेज बनाकर की जा रही भ्रामक टिप्पणियों को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है। बता दें कि मंडी और सुकेत क्षेत्र के आराध्य बड़ा देव कमरूनाग के नाम पर ऐसी भ्रामक टिप्पणियां करना देवता के सम्मान के साथ-साथ आस्था को भी ठेस पहुंचाने का काम है। वहीं देव श्री कमरूनाग कमेटी सुकेत मझोठी रोहांडा ने इन शरारती तत्वों को चेतावनी दी है कि यदि वे अपनी भ्रामक टिप्पणियों को तुरंत हटा नहीं देते हैं, तो देव कमेटी को मजबूरन कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी। इसके साथ कमेटी ने लोगों से भी अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर ऐसी भ्रामक जानकारी को बढ़ावा न दें और देवता के सम्मान को बनाए रखने में सहयोग करें। जानकारी देते हुए देव श्री कमरूनाग कमेटी सुकेत मझोठी रोहांडा के सचिव दुनी चंद ठाकुर ने कहा कि बीते 2 अप्रैल को बड़ा देव कमरूनाग के पूजन को लेकर सामने आए प्रकरण में प्रशासन और सुकेत सर्व देवता कमेटी की कोई गलती नहीं है। सोशल मीडिया पेज पर कमरूनाग देव के नाम पर गलत और भ्रामक जानकारी दी जा रही है, जो कि देवता के सम्मान और आस्था के विपरीत है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण के पीछे कुछ भ्रामक तत्वों का हाथ है। देव श्री कमरूनाग कमेटी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहों को फैलाने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए इस प्रकार की भ्रांतियों को फैलाने से मना किया है। उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार की अफवाहों को फैलाने को लेकर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।