महापौर ने किया इनडोर नेगीवेशन मैप का शुभारंभ
नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा द्वारा इंडोर नेगीवेशन मैप का शुभारंभ इंदिरा मार्केट के प्रवेश द्वारा पर किया गया। महापौर ने बताया कि इस मैप में नवीनतम तकनीकों का उपयोग किया गया है, जो उपयोगकर्ताओं को इंदिरा मार्किट में मौजूद विभिन्न दुकानों, सेवाओं और सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करता है। इसके माध्यम से न केवल स्थानीय लोग बल्कि पर्यटक भी इस क्षेत्र में आसानी से नेविगेट कर सकते हैं और अपनी आवश्यकताओं के अनुसार दुकानों और सेवाओं तक पहुंच सकते हैं। इस वैब एप की सहायता से इन्दिरा मार्किट में आने वाले लोगों को उनके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक नई सुविधा जोड़ी है, जिससे उनका शॉपिंग अनुभव और भी सरल और व्यवस्थित हो जाएगा। महापौर ने बताया कि इनडोर नेगीवेशन मैप के माध्यम से आमजन मानस नगर निगम कार्यालय की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। जिससे उन्हें कार्यालय में इधर उधर न भटकना पडे़। इस इनडोर नेगीवेशन मैप को एआइ रोबोटिक क्लब एवं सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के नौ छात्रों शिवम शर्मा, सौरभ राणा, आशिष शर्मा, मोहित कुमार ठाकुर, साहिल वस्ती, रिचा ठाकुर, मोकक्षिका शर्मा, अंकित ठाकुर व भारत प्रकाश शर्मा द्वारा व रुचि ठाकुर एवं कविता पाण्डवी के सहयोग से बनाया गया है। इस वेब एप का निर्माण बाहरी संस्था व कम्पनी से न करवाकर स्थानीय युवकों से करवाया गया ताकि स्थानीय युवक व युवतियों को इस प्रकार के शोध कार्यों में प्रोत्साहन मिल सके। इसी के साथ शीघ्र ही नगर निगम क्षेत्राधिकार में ओला ओबर की सुविधा भी इसी तर्ज पर आरंभ की जाएगी। इस अवसर पर पार्षद वीरेंद्र सिंह आर्य, हरदीप सिंह, निर्मल वर्मा, कृष्ण भानु, संजय शर्मा, गैर सरकारी संगठनों के सदस्य, नरेश सहायक अभियंता व अनुभाग अधिकारी राकेश गुलेरिया व
निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।