आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा करेंगे राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिंद्रनगर का समापन
पांच दिवसीय राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिंद्रनगर का समापन पांच अप्रैल को आयुष, कानून, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र करेंगे। मेले का समापन पांच अप्रैल को दोपहर 2 बजे देवी-देवताओं की शोभायात्रा की अगुवाई के उपरांत सायं 5 बजे मेला मैदान जोगिंद्रनगर में किया जाएगा। यह जानकारी मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिंद्रनगर मनीश चौधरी ने दी।