बर्फबारी का दौर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति व कुल्लू जिले में रविवार को दूसरे दिन भी बर्फबारी व हल्की बारिश का दौर जारी रहा। रविवार को लाहौल के रिहायशी इलाकों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं, बर्फबारी से नेशनल हाईवे तीन मनाली-केलांग के बीच आवाजाही बंद हो गई है। बर्फबारी के बाद लाहौल में केलांग-दारचा, केलांग से अटल टनल, तांदी से उदयपुर के बीच सिर्फ फोर बाई फोर वाहन ही दौड़ रहे हैं। लाहौल में भी बसों के पहिये थम गए हैं। स्पीति घाटी में भी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, कुल्लू में खौली और शरची में एचआरटीसी की बसें फंस गई हैं। रविवार सुबह चार बजे लाहौल व कुल्लू के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। दर्रों सहित अटल टनल, धुंधी, गुलाबा, सोलंग नाला, फातरु, अंजनी महादेव, कोठी, गुलाबा व हामटा में बर्फबारी हुई, जबकि ग्रामीण क्षेत्र सोलंग, कोठी, पलचान, कुलंग व मझाच में बर्फ के फाहे गिरे। रविवार दोपहर बाद हालांकि कुल्लू जिले में धूप खिली, लेकिन दोपहर तीन बजे बाद फिर से बादलों ने डेरा डाल दिया। कुल्लू में शाम के समय हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। वहीं, लाहौल-स्पीति में बर्फबारी होने से सामान्य वाहनों की आवाजाही बंद रही, लेकिन केलांग मनाली, केलांग दारचा व केलांग उदयपुर मार्ग में फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही जारी रही। जिला पुलिस ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों से अपील की है कि मौसम के इस बदलाव को देखते हुए, आपातकालीन स्थिति को छोड़कर अनावश्यक यात्रा से बचें। बर्फबारी और सड़क पर बर्फ जमने के कारण यात्रा करना खतरनाक हो सकता है, खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में। डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि फोर बाई फोर वाहनों के लिए सभी सड़कें बहाल हैं।
फोर बाई फोर वाहनों में अटल टनल पहुंचे पर्यटक
अटल टनल की ओर बर्फबारी होता देख मनाली प्रशासन ने रविवार सुबह सात से 11 बजे तक सभी वाहनों को सोलंग में रोक दिया। 11 बजे के बाद हालात सामान्य हुए, तो प्रशासन ने फोर बाई फोर वाहनो को सोलंग नाला से आगे जाने की अनुमति दी। हालांकि अधिकतर पर्यटकों ने सोलंग नाला, फातरु, धुंधी, अंजनी महादेव व कोठी में ही बर्फ के फाहों का आनंद लिया, लेकिन कुछ एक पर्यटक फोर बाई फोर वाहनों में अटल टनल रोहतांग सहित हामटा पर्यटन स्थल भी जा पहुंचे। रविवार को पर्यटन स्थलों का रुख करने वाले सभी पर्यटकों ने ताजा बर्फबारी का आनंद उठाया। उन्होंने सोलंग नाला से लेकर अटल-टनल तक जगह-जगह बर्फ की खेलों का भी आनंद उठाया। मनाली डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि सुबह हिमपात होता देख सभी पर्यटकों को सोलंगनाला में रोक दिया। 11 बजे हालात सामान्य होने पर फोर बाई फोर वाहनों को सोलंगनाला से आगे जाने की अनुमति दी गई।