आईटीबीपी में पासआउट हुए लाहौल के हिम वीर, हिमवीरांगनाए
लाहौल-स्पीति जिले के लाहौल घाटी के चार लड़के व लड़कियां आईटीबीपी में अपनी सेवाएं देंगे। दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद अभिभावकों ने अपने होनहारों को गले से लगाया। अभिवावकों का कहना है कि आईटीबीपी जैसे अनुशासित बल में रहकर देश की सेवा करना गौरवशाली है। गोशाल निवासी सेवानिवृत्त सैनिक प्रेम सिंह के दोनों बेटे आईटीबीपी में शामिल हुए हैं। उनका कहना है कि अपने दोनों पुत्रों महेंद्र प्रताप सिंह व उदय प्रताप सिंह को आईटीबीपी में भर्ती कर वह गौरव महसूस कर रहे हैं। इनके पिता सहित दादा भी फौज में सेवाएं दे चुके हैं। पिता प्रेम खुद डोगरा स्काउट्स में रहे हैं और अभी डीसी ऑफिस केलांग में तैनात हैं। लाहौल के ही खोरपानी गांव से मोनिका आईटीबीपी में पास आउट हुई हैं। शंशा गांव से सुमन पुत्री रामलाल भी आईटीबीपी में पास आउट हुई हैं। लाहौल से दो लड़के व दो लड़कियां हिम वीर एवं हिमवीरांगनाएं बनी हैं। लाहौलस्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने तीनों परिवारों को बधाई दी है। उन्होंने सभी हिमवीर, हिमवीरांगनाओं को बधाई देते हुए कहा कि बल में शामिल होने से सीमा बल और अधिक सशक्त होगा।