बैडमिंटन में राजेश और अजय बने विजेता
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऊना द्वारा बैडमिंटन मास्टर टूर्नामेंट करवाया गया, जिसमें जिला ऊना के बैडमिंटन खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसमें सिंगल, डबल मिक्स, डबल मुकाबले खेले गए जिसमें अलग-अलग केटागिरी जिसमें 35+ से लेकर 60+ की विभिन्न विभिन्न श्रेणी में मुकाबले हुए, जिसमें 35+ श्रेणी में बैडमिंटन डबल का फाइनल मुकाबला राजेश ठाकुर, अजय बग्गा व संजीव शर्मा, सौरव शर्मा के बीच खेला गया। इसमें पहले सेट में संजीव, सौरव ने अच्छी शुरुआत की और पहला सेट 21-17 प्वाइंट से जीत लिया लेकिन दूसरे व तीसरे सेट में राजेश ठाकुर व उनके सहयोगी अजय बग्गा ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए 21-15, 21-14 प्वाइंट के साथ 35+ फाइनल मुकाबले में बैडमिंटन मास्टर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। टूर्नामेंट के समापन के मौके पर जिला ऊना बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अशोक ठाकुर ने सभी खिलाडिय़ों को जीत की बधाई दी उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 22 से 24 फरवरी को जिला सिरमौर के नाहन में होगी, जिसमें जिला ऊना से सभी विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता खेलने जाएंगे और जिला ऊना का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनको हमारी तरफ से शुभकामनाएं ताकि वे ऊना जिले का नाम रोशन कर सकें।