सोनल को मिस, उदय कटोच को मिस्टर विवेका फाउंडेशंज के खिताब से नवाजा
शनिवार को प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विवेका फाउंडेशंज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पालमपुर में बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए रंगारंग विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत सरस्वती वंदना व ज्योति प्रज्ज्वलित करके की गई। कार्यक्रम में मजेदार खेलों की एक शृंखला थी, जिसने दिन में उत्साह भर दिया। इसके बाद विद्यालय की संस्थापक, प्राचार्य एवं निर्देशिका कुसुम राणा, प्राचार्या मनीषा अग्रवाल और प्रधानाध्यापिका, सुषमा सिंह के प्रेरणादायक शब्दों से विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उनके प्रोत्साहन और ज्ञान के शब्दों ने छात्रों को आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ अपने जीवन के अगले चरण में कदम रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके बारहवीं के विद्यार्थियों को आगामी शैक्षणिक अध्ययन के लिए शुभकामनाएं दीं। विदा होने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न टाइटल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने-अपने विद्यालय में बीते दिनों की खट्टी मीठी यादों को साझा किया, जिसको सुनकर सभी भावविभोर हो उठे। समारोह के दौरान मिस व मिस्टर विवेका फाउंडेशंज का खिताब उदय कटोच व सोनल को दिया और मिस्टर पर्सनैलिटी व पर्सनैलिटी का खिताब मिस्टर सूर्यांश कटोच व सोनल पठानिया को दिया। इसके साथ ही मिस फेयरवेल व मिस्टर फेयरवेल का खिताब ऋषि और शिवांशी को दिया गया। विद्यालय की मैनेजमेंट कमेटी ने इस अवसर पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।