अमरोह स्वां खड्ड में खनन कर रहे पीएचसी भरमाड़ को दर्जा बढऩे का इंतजार ट्रैक्टर मालिकों पर ठोंका जुर्माना
प्रदेश में अवैध खनन की समस्या लगातार बढ़ रही है, जिससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। इसी कड़ी में पुलिस चौकी संसारपुर टैरेस के अंतर्गत अमरोह स्वां खड्ड में खनन विभाग की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। माइनिंग विभाग की टीम ने इस क्षेत्र में छापा मारा और मौके पर अवैध खनन करते हुए कई वाहन पकड़े। खनन विभाग की टीम ने अमरोह स्वां खड्ड में वाहनों का निरीक्षण किया। इस दौरान दो ट्रक और तीन ट्रैक्टर अवैध खनन में लिप्त पाए गए। विभाग की कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया और कई वाहन चालक मौके से भाग गए। वहीं दूसरी और अवैध खनन को लेकर स्थानीय लोग भी चिंतित हैं। कई बार उन्होंने प्रशासन को इसकी जानकारी दी, लेकिन माफिया के प्रभाव के कारण कार्रवाई सीमित रहती थी। लेकिन इस बार खनन विभाग की टीम ने सख्ती दिखाते हुए मौके पर ही दोषियों को पकड़कर जुर्माना लगाया, जिससे स्थानीय लोगों में संतोष देखा गया। अमरोह स्वां खड्ड में हुई इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि सरकार और प्रशासन अवैध खनन को रोकने के लिए गंभीर हैं। हालांकि, जब तक स्थानीय लोग भी इस अभियान में सहयोग नहीं करेंगे, तब तक इस समस्या का पूर्ण समाधान संभव नहीं होगा। ऐसे में आवश्यक है कि प्रशासन, खनन विभाग और जनता मिलकर इस समस्या के खिलाफ एकजुट हों, ताकि प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा की जा सके और पर्यावरण संतुलन बना रहे। देहरा माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर अश्विनी कौंडल ने बताया कि अवैध खनन करने वालों पर कुल 35 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग लगातार ऐसे मामलों पर नजर रख रहा है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। खनन विभाग की इस मुहिम का उद्देश्य अवैध खनन को रोकना और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा करना है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग की टीमें लगातार गश्त करेंगी और जहां भी अवैध खनन पाया जाएगा, वहां सख्त कार्रवाई होगी। स्थानीय प्रशासन भी इस मामले में सहयोग कर रहा है, ताकि खनन माफिया पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जा सके।