स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 के विजेता भारती, निर्मला व राधा को प्रशासन ने किया सम्मानित
स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में देश, दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली भारती, राधा व निर्मला को आज उनकी उपलब्धियों के लिए एसडीएम गोहर लक्ष्मण कनेट द्वारा सम्मानित किया गया।लक्ष्मण कनेट ने बताया कि उपमंडल गोहर के लोगों के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखने वाली लड़कियों ने अपने गांव, परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा ओलंपिक में भाग लेना बड़ी उपलब्धि है। हमारे गांव के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें सही राह दिखाने व प्रोत्साहित करने की जरूरत है ताकि भारती, राधा और निर्मला की तरह वे भी विविध क्षेत्रों में अपना लोहा मनवा सकें। उन्होंने बताया कि 7 मार्च से 15 मार्च तक इटली में आयोजित स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम 2025 में उपमंडल गोहर की भारती ने स्नोबोर्ड स्पर्धा में, निर्मला व राधा ने अल्पाइन स्कीइंग की स्पर्धा में हिस्सा लिया था। भारती ने दो गोल्ड मेडल व राधा ने तीन सिल्वर मेडल और निर्मला ने एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल हासिल किया है। यह उपलब्धि इस क्षेत्र की सभी लड़कियों को आगे बढ़ने में प्रेरणा देगी। उन्होंने कहा कि इन तीनों खिलाड़ियों ने जिला के सहयोग शिक्षण संस्थान से शिक्षा ग्रहण की है, जिसके माध्यम से तीनों खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया। इन लड़कियों द्वारा लगभग 8 साल तक स्नो बोर्ड की प्रतिस्पर्धाओं में कड़ी मेहनत की। इसी दौरान नारकंडा, मनाली के (सोलंगनाला) में आयोजित विंटर गेम्स में भी भाग लिया। उन्होंने बताया कि भविष्य में नशा छोड़ो अभियान, महिला सशक्तिकरण व सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की कार्यशाला व शिविर में भारती, निर्मला व राधा को बतौर ब्रांड एंबेसडर बुलाया जाएगा, ताकि यह इस क्षेत्र के महिलाओं व लड़कियों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा दे सकें।