तपूर्णी-तलवाड़ा सड़क खस्ताहाल वाहन चालकों को सता रहा हादसों का डर
ऊना जिले का सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी लाखों-करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र बिंदु है, जहां भक्तों को सुविधा देना सरकार एवं प्रशासन की अहम जिम्मेदारी है, लेकिन व्यवस्था को लेकर चिंतपूर्णी क्षेत्र का प्रशासन न जाने क्यों गहरी नींद में सो रहा है। चिंतपूर्णी से तलवाड़ा को जाने वाली सड़क मां श्री चिंतपूर्णी जी के मंदिर के पास काफी समय से क्षतिग्रस्त है। काबिलेगौर करने का विषय है, जहां हर पल गाडिय़ों की भीड़ रहती है, उस जगह ऐसी अनदेखी एक गहन चिंतन का विषय है। बता दें कि सड़क किनारों से टूट चुकी है, जिस कारण वाहनों को दूसरे वाहनों से पास लेने और देने में काफी परेशानी होती है, वहीं कई-कई जगह ऐसी है, जहां उचित डंगे न होने के कारण हर पल किसी दुर्घटना का आसार बना रहता है। वहीं, किसी जगह विभाग ने ब्लॉक का इस्तेमाल किया है, वहीं किसी जगह तारकोल का, जो सड़क में असुविधा को पैदा करने वाला सबसे बड़ा कारण है। सड़क में कई जगहों पर जहां ब्लॉक्स का इस्तेमाल किया गया है, वहां ब्लॉक रोजाना गाडिय़ों के आने जाने से नीचे दब गए हैं और सड़क ऊंची-नीची हो गई है। ये सब बातें क्षेत्र की प्रसिद्धि के हिसाब से सही नहीं है। यहां यह कहना गलत नही है कि यह असुविधा क्षेत्र के टूरिज्म पर भी अपना प्रभाव डाल सकती है। प्रशासन को चाहिए कि इन असुविधाओं को जल्द से जल्द ठीक करे।