जल शक्ति विभाग चंबा में भर्ती घोटाले की हो जांच
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता जय सिंह ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए जल शक्ति विभाग चंबा में हुई कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि चंबा जिले में जल शक्ति विभाग द्वारा निकाली गई 40 पदों की भर्ती में भारी पक्षपात और भाई-भतीजावाद हुआ है। जिन पदों पर भर्तियां की गई हैं, उनमें पंप ऑपरेटर-11 पद, पैरा फिटर-04 पद, मल्टीपर्पस वर्कर-25 पद शामिल हैं। आवेदन करने वाले कई योग्य उम्मीदवारों को दरकिनार कर राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण अपात्र व्यक्तियों को नियुक्त कर दिया गया। आरोप है कि विधायक और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से कुछ चयनित उम्मीदवारों को बिना परिणाम घोषित किए ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए, जो पूरी तरह से गैर-कानूनी है। जिला उपायुक्त और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विभाग में मैरिट के बजाय पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया गया, जिससे गरीब व योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है। भाजपा नेता जय सिंह ने आरोप लगाया कि उच्च अंक प्राप्त करने वाले व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की अनदेखी की गई, जबकि विधायकों और अधिकारियों के करीबी रिश्तेदारों को नौकरियां दी गईं।