कुल्लू व लाहौल-स्पीति में बर्फबारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति सहित कुल्लू जिले की ऊंची चोटियों ने एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। लाहौल-स्पीति में सभी जगह, जबकि कुल्लू जिले के मनाली, सैंज, बिजली महादेव, लगघाटी जलोड़ी दर्रा सहित सभी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात से रुक- रुककर बर्फबारी का दौर जारी है, जोकि वीरवार को भी जारी है। वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। ताजा बर्फबारी से दोनों जिलों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। लिहाजा, दोनों जिलों में बर्फबारी व बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रोहतांग, शिंकुला, बारालाचा व कुंजम दर्रों में भी डेढ़ फुट से अधिक बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते घाटी में ठंड चरम पर पहुंच गई है। मनाली के पर्यटन स्थल कोठी और सोलंग में भी आधा फुट बर्फबारी हुई है। रोहतांग में डेढ़ फुट, राहनीनाला में सवा फुट, पर्यटक स्थल मढ़ी में एक फुट, राहलाफाल सहित अटल टनल के नोर्थ व साउथ पोर्टल में सात इंच, गुलाबा, सोलंगनाला में आधा फुट, कोठी, पलचान कुलंग में पांच इंच, जबकि पर्यटन नगरी मनाली में दो इंच ताजा बर्फबारी हुई है। लाहौल-स्पीति की समस्त घाटी में बर्फबारी हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। लाहौल घाटी में जन जीवन प्रभावित हो गया है। बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। दोपहर बाद कुछ एक फोर बाई फोर वाहन लोगों को लेकर मनाली पहुंचे हैं। रोहतांग के उस पार कोकसर में लगभग आठ इंच, गोंधला और मूलिंग में सात इंच, जबकि जिला मुख्यालय केलांग में तीन इंच बर्फबारी हो चुकी है। डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि बर्फबारी से जन जीवन प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई है। शुक्रवार को वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अनावश्यक यात्रा न करें। हालात सामान्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें।
एक बार फिर बर्फ के फाहों से गुलजार हुई पर्यटन नगरी
इस बार सर्दियों में बर्फबारी का क्रम लगातार जारी है। जनवरी महीने में मनाली शहर में तीसरी बार बर्फबारी हुई है। इसी कड़ी में वीरवार को एक बार फिर बर्फ के फाहों से पर्यटन नगरी गुलजार हुई है। बर्फबारी से मनाली के पर्यटन कारोबार को गति मिली है। जनवरी महीने में पर्यटकों से लगातार रौनक लगी रही है। पहला व दूसरा सप्ताह कारोबार की दृष्टि से बेहतर रहा है। आने वाले समय मे भी हिमपात को देखते हुए कारोबार बेहतर रहने की उमीद है। मौसम के कारण होटल व पर्यटन से जुड़ा हर कारोबारी भी खुश है। होटल एसोसिएशन के निवर्तमान उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि बर्फबारी से पर्यटन को संजीवनी मिली है। उन्होंने कहा कि वीरवार को पर्यटकों ने होटलों के प्रांगण में ही बर्फ के फाहों का आनंद लिया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि वीरवार को अटल टनल रोहतांग बर्फबारी के कारण पर्यटकों के लिए बंद रही। मनाली ही पर्यटकों के लिए स्नो प्वाइंट बन गया और मालरोड सहित आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों ने बर्फबारी के फाहों के बीच खूब मस्ती की।
बर्फ व बारिश से दुश्वारियां बढ़ीं
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में वीरवार सुबह से बर्फबारी व बारिश का दौर जारी रहा। अटल टनल रोहतांग सहित लाहौल में बर्फबारी से मनाली-केलांग के बीच वाहनों की आवाजाही थम गई। वहीं, लाहौल घाटी के अंदर वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने के लिए बीआरओ बर्फ हटाने का काम बर्फबारी के बीच कर रहा है। सिस्सू से नॉर्थ पोर्टल की तरफ बर्फ हटाने के लिए मशीन तैनात की गई है। मौसम के करवट बदलने के बाद लाहौल व कुल्लू जिले में लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं।