साहब! बिचौलियों से छुड़वाएं पीछा, मनाली का नाम हो रहा बदनाम
पर्यटन नगरी में बिचौलियों से परेशान मनाली के पर्यटन कारोबारी सोमवार को एडीएम कुल्लू अश्विनी कुमार से मिले और बिचौलियों से छुटकारा दिलाने की मांग रखी। एटीवी बाइक, स्नो स्कूटर, जिप लाइन, फोटोग्राफर, स्की एंड ट्यूब, बंजी जंपिंग, जाइंट स्विंग एंड जोरबिंग बाल व स्नो ड्रेस एसोसिएशन के लगभग 300 के करीब पर्यटन कारोबारी एडीएम से मिले और उन्होंने एडीएम को अवगत करवाया कि पिछले कुछ समय से बिचौलिए उनके कारोबार पर ग्रहण लगाए बैठे हैं। उन्होंने बताया कि कोट बूट का कारोबार करने वाले कुछ एक लोग पैकेज के नाम पर पर्यटकों को चूना लगा रहे हैं। साथ ही पर्यटन स्थलों में काम करने वाले लोगों के पर्यटन कारोबार को भी प्रभवित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की मनमानी उन पर भारी पड़ रही है, जिससे उनका रोजगार प्रभावित हो रहा है। इस मौके पर पर्यटन कारोबारियों ने बताया कि महंगे व मनमाने पैकेज बेचकर मोटी कमाई करने वालों पर कार्रवाई की जाए। पर्यटन कारोबारियों ने बताया कि कुछ लोग पर्यटकों को मनमर्जी के पैकेज बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं, जिससे स्थानीय कारोबारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मनाली में कुछ बाहर से आए कारोबारी अपनी दुकान में बैठकर एटीवी बाइक, स्नो स्कूटर, जिप लाइन, फोटोग्राफर, स्की एंड ट्यूब, बंजी जंपिंग, जाइन्ट स्विंग एंड जोरबिंग बाल व लोकल ड्रेस सहित समस्त साहसिक गतिविधियों का मनमाना पैकेज बेच रहे हैं। पैकेज वाले पर्यटन स्थलों का माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान मनमाने पैकेज बेचने वालों की रसीदें भी एडीएम के साथ साझा की। इस मौके पर एसोसिएशन के सभी अध्यक्षों ने कहा कि वह मिल जुलकर काम करना चाहते हैं, लेकिन पैकेज वालों की मनमानी सहन नहीं करेंगे। पर्यटन विभाग द्वारा निर्धारित दाम ही पर्यटकों से वसूले जाएं। उन्होंने अवगत करवाया की स्कीइंग की आड़ में कुछ लोग एटीवी बाइक, स्नो स्कूटर, जिप लाइन, फोटोग्राफी, स्की एंड ट्यूब, बंजी जंपिंग, जाइन्ट स्विंग एंड जोरबिंग बाल के नाम पर पर्यटकों से मनमाने दाम वसूल रहे हैं। इससे उनके कारोबार व विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है और पैकेज के नाम पर लूट मचाने वाले इन कुछ लोगों के कारण पर्यटन नगरी मनाली का नाम देश-दुनिया में बदनाम हो रहा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उन्हें न्याय दिलाने व पैकेज के नाम पर लूट मचाने वालों पर शिकंजा कसने की मांग रखी। उन्होंने एडीएम से आग्रह किया कि इन बिचौलियों पर जल्द शिकंजा कसकर उन्हें राहत दें। बिचौलियों से परेशान होकर इन पर्यटन कारोबारियों ने कुछ दिन अपना काम भी बंद रखा था। उधर, एडीएम कुल्लू अश्विनी ने बताया कि ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर उनसे मिले। उन्होंने बताया कि इस मामले पर प्रशासन उचित कार्रवाई अमल में लाएगा और जिला पर्यटन विभाग व पर्यटन कारोबारियों के साथ बैठककर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा। उधर, जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू से भी यह पर्यटन कारोबारी मिले और मांग रखी कि मनमाने दाम वसूलने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं, ताकि पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके।