ट्रेनिंग से लौटे डीसी ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा, कर्मचारियों को लगाई डांट
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में करीब एक महीने की ट्रेनिंग से लौटे हमीरपुर के डीसी अमरजीत सिंह आते ही एक्शन मोड पर आ गए हैं। सोमवार को उन्होंने पूरे मिनी सचिवालय परिसर का दौरा भी किया। जिन नई जगहों पर रेनोवेशन का काम चल रहा है, वहां पर मकम्मल तौर पर कामों का जायजा लिया। ग्राउंड फ्लोर पर नई तैयार की गई रिकॉर्ड रूम की व्यवस्था का भी जायजा लिया, लेकिन वहां व्यवस्था का अंदाज देखकर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को भी डांट भी लगाई। दरअसल मिनी सचिवालय परिसर में स्थित सभी क्षेत्रों में इन दिनों ब्यूटीफिकेशन और सुविधाओं को नए सिरे से जुटाने का प्रयास चल रहा है। इसका ज्यादातर काम मकम्मल हो गया है। पुलिस विभाग के सीआईडी विंग के लिए भी अलग से दफ्तर की व्यवस्था बनाई गई है। पुरानी जगह को अलग ढंग से विकसित करने की योजना है, क्योंकि जिस जगह पर सीआईडी का ऑफिस है, उसकी पुरानी व्यवस्था वहां पर बहाल करने की योजना पर भी काम हो रहा है। बचत भवन के परिसर का भी जीर्णोद्धार जारी है। इसकी ब्यूटीफिकेशन भी हो रही है। वाहनों की पार्किंग के लिए भी यहां सिस्टम में अब सुधार नजर आना शुरू हो जाएगा। भवनों में चल रहे मरम्मत एवं निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने मिनी सचिवालय के पीछे बन रहे ओपन एयर जिम और हमीर भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ओपन एयर जिम में आम लोगों की कसरत के लिए आधुनिक उपकरण स्थापित कर दिए गए हैं। कुछ ही दिनों के बाद इसमें आम लोग आकर अपने स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं। इस पर लगभग साढ़े पांच लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इसमें रेलिंग, फर्श और अन्य कार्य भी अतिशीघ्र पूरे कर लिए जाएंगे। रेलिंग का काम शुरू हो चुका है जो कि एक-दो दिन में मकम्मल हो जाएगा जबकि टाइलिंग का काम भी कुछ दिनों में मकम्मल हो जाएगा। यह ओपन एयर जिम डीसी एवं एसपी कार्यालय के अधिकारियों- कर्मचारियों के अलावा आम लोगों के लिए भी खुला रहेगा। फिलहाल इसकी टाइमिंग को लेकर कोई बंदिश नहीं है, जब चाहे यहां लोग आ सकते हैं। इससे जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र में फीजियोथैरेपी के लिए आने वाले दिव्यांगजन भी लाभान्वित होंगे। अमरजीत सिंह ने बताया कि डीसी कार्यालय परिसर में ही चिल्ड्रन पार्क, कैंटीन और अन्य कार्य भी तेजी से पूरे करवाए जा रहे हैं, ताकि इस पूरे परिसर में आम लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इस अवसर पर एसी टू डीसी अपराजिता चंदेल, डीएसओ पूर्ण चंद कटोच और डीआरडीए के अधिकारी भी मौजूद थे।