लाहौल और कुल्लू की चोटियों पर बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाली चोटियों पर रविवार को हल्की बर्फबारी हुई, जिससे शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। दोपहर बाद लाहौल-स्पीति जिले के रोहतांग सहित बारालाचा, शिंकुला व कुंजुम दर्रे सहित कुल्लू जिले की ऊंचाई वाली चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई है। प्रदेशभर में पूरा दिन बादल छाए रहे। वहीं, लाहौल-स्पीति जिले में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण अभी भी 120 सड़कें अवरुद्ध हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कुल्लू जिले में 10 सड़कें ठप पड़ी हुई हैं। अटल टनल रोहतांग को विशेष रूप से फॉर बाई फॉर वाहनों के लिए खोल दिया है। जनजातीय जिलों में तापमान लगातार गिर रहा है। लाहौल-स्पीति जिले के ताबो में न्यूनतम तापमान -5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे ठंडा क्षेत्र रहा। कुकुसेरी, केलंग व समधो में न्यूनतम पारा क्रमश: -5.3, -4 व -1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में शनिवार रात को भी हल्की बर्फबारी हुई है। उधर, मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सतर्क रहने और धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी है।
22 व 23 जनवरी को भी बारिश और बर्फबारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेशभर में 22 व 23 जनवरी को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। 22 जनवरी को अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है। पांच जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, 21 जनवरी की रात से प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदल जाएगा। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और मंडी जिलों में मध्यम से भारी बर्फबारी की संभावना है, जबकि शिमला, सोलन, कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 24 व 25 जनवरी को मौसम साफ हो जाएगा। मैदानी इलाकों में 20 जनवरी को घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने की संभावना है। इससे सड$क यातायात प्रभावित हो सकता है।