बैजनाथ में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पंजाब की दो महिलाएं पुलिस हिरासत में, 2 लाख 22 हजार कैश भी जब्त
बैजनाथ के अलहिलाल में पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, जो कि पंजाब से हैं। दोनों महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अुनसार रविवार देर रात पुलिस ने बैजनाथ-पालमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आर्मी कैंट अलहीलाल (अवैरी) में एक होटल में दबिश दी और सैक्स रैकेट के आरोप में 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि यह गिरोह संगठित रूप से महिलाओं के शोषण के गैरकानूनी धंधे को संचालित कर रहा था। इस ऑपरेशन में पुलिस ने दो पीडि़त महिलाओं को सफलतापूर्वक मुक्त कराया, जिन्हें इस दलदल से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया पिछले कुछ समय से शिकायतें आ रही थीं कि बैजनाथ-पालमपुर मार्ग पर चल रहे होटल में देह व्यापार हो रहा है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि हिरासत में ली गई दोनों महिलाओं को न्यायालय में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। इस ऑपरेशन में पुलिस ने दो पीडि़त महिलाओं को सफलतापूर्वक मुक्त कराया है, जिन्हें इस दलदल से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। साथ ही, इस कार्रवाई में अपराध से जुड़े कुल 2,22,080 रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं, जो इस अवैध गतिविधि से अर्जित किए गए मुनाफे का हिस्सा हैं। यह सफल कार्रवाई न केवल पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिचायक है, बल्कि समाज में व्याप्त इस घिनौने अपराध के खिलाफ एक मजबूत संदेश भी देती है। इस मामले में जांच अभी जारी है और पुलिस अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की तलाश में जुटी हुई है, ताकि इस नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सके।