विद्यार्थियों के जीवन में पढ़ाई के साथ खेलों का अहम स्थान: रोहित
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अपने एकदिवसीय प्रवास के दौरान जुब्बल के सुंडली गांव में थे जहां उन्होंने जय बनाड़ स्पोट्र्स क्लब सुंडली द्वारा आयोजित 25वीं क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने सर्वप्रथम इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी और साथ ही जय बनाड़ स्पोट्र्स क्लब के सदस्यों को भी इस 25वीं प्रतियोगिता के आयोजन पर हार्दिक बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजनों को निरंतर जारी रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सुंडली गांव के साथ उनका एक पारिवारिक और भावनात्मक संबंध है और यहां के निवासियों का सहयोग एवं आशीर्वाद सदैव उन्हें मिलता रहा है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश भर में अपना एक अलग स्थान रखता है जिसका श्रेय यहां के दो बड़े नेताओं भूतपूर्व विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके ठाकुर राम लाल और वीरभद्र सिंह को जाता है।
शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल बना अग्रणी राज्य
शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के पिछले दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान प्रदेश और उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम प्रतिस्थापित हुए है। हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है और यहाँ के विकास में सड़कों का विशेष योगदान और मेहत्ता है और इसी दृष्टि से जुब्बल नावर कोटखाई में लगभग 400 करोड़ रुपए का आवंटन सड़कों के निर्माण के लिए किया गया है जो कि पूरे प्रदेश में सार्वधिक है। इसके अतिरिक्त, भवन निर्माण के क्षेत्र में भी 200 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार में जहां निर्माण कार्य पूरी तरह ठप्प हो चुका था और शिक्षा के क्षेत्र में भी हिमाचल की अवनति हुई। वहीं वर्तमान सरकार ने मात्र दो वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल को अग्रणी बनाया है और आंकड़ों के अनुसार विद्यार्थियों के रीडिंग स्तर में हिमाचल को पहला स्थान मिला है ।
शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण संस्थान होगा स्थापित
रोहित ठाकुर ने खेलों की जरूरत पर बल देते हुए बताया कि विद्यार्थियों के जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी एक महत्वपूर्ण स्थान है जिसके दृष्टिगत ठाकुर रामलाल स्पोट्र्स हॉस्टल जुब्बल में खिलाडिय़ों के लिए सीटों को बढ़ाया गया है और वॉलीबॉल के साथ कब्बड्डी और बैडमिंटन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जो कि विद्यार्थियों और खिलाडिय़ों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा। जुब्बल में शीघ्र ही शिक्षकों के लिए एक प्रशिक्षण संस्थान भी स्थापित किया जाएगा। आगामी समय में हमारे विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित है और हमें पूरी उ्मीद है कि आने वाले समय में हमारे क्षेत्र को और नई सौगाते मिलेंगी जिससे कि विकास का पथ और प्रशस्त होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा के साथ-साथ सभी मोर्चों पर विकास के लिए प्रतिबद्ध है जिसके दृष्टिगत पिछले दो वर्षों में हजारों में पदों को भरा गया है जिसमें 15000 से अधिक पद शिक्षा विभाग में ही स्वीकृत किए गए है ।