छत्तीसगढ़ में 31 नक्सली ढेर, दो जवान भी शहीद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 31 नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल भी हुए हैं। घायल जवानों को निकालने के लिए जगदलपुर से एमआई-17 हेलिकॉप्टर रवाना किया गया है। बस्तर संभाग के आईजीपी सुंदर राज ने एनकाउंटर की पुष्टि की है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है। यह एनकाउंटर बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में हुआ है। वहीं, अन्य नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। बीजापुर डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है। वहीं, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। इस वर्ष अब तक राज्य में मारे गए 81 नक्सलियों में से 65 बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था।
सीएम विष्णुदेव ने जवानों के बलिदान पर जताया शोक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवानों के शहीद होने की सूचना पर जताया शोक। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा। ईश्वर से बलिदान जवानों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।