कुंतला गांव में दो मंजिला मकान जलकर राख
भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढऩा के गांव कुंतला में दो मंजिला मकान में आग लग जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार आईआरडीपी परिवार से ताल्लुक रखने वाले भीमराव तथा उसके दो बेटे का परिवार इसी दो मंजिला स्लेटफोश मकान में अपनी गुजरबसर कर रहा था। बीती शाम खराब मौसम के बीच अचानक आसमानी बिजली के कारण उनके घरों के तारों ने अचानक आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरा मकान आग के अघोष में समा गया इससे पहले की परिवार कुछ समझ पाता एक के बाद एक मंजिल को आग ने अपनी गिरफ्त में ले लिया और देखते ही देखते पूरा मकान धूं-धूं जलने लगा इसी बीच आसपास के लोगों ने बचाव कार्य भी शुरू किया तथा अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया। इस पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी कमलेश कुमार, फायरमैन कुलदीप सिंह फायरमैन बद्रीनाथ का दल अग्निशमन वाहन सहित मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं आज स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी राहुल धीमान की अगुवाई में एक दल पीडि़त परिवार से मिला और फोरी राहत जारी की तथा पीडि़त परिवार को पीडि़त परिवार को यथासंभव मदद के लिए आश्वासित किया है। वहीं स्थानीय विधायक तथा विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भी इस दुर्घटना को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा पीडि़त परिवार को सरकार की ओर से यथासंभव मदद के लिए भी आश्वासितकिया है।