बेहतर रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: धर्माणी
नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवाओं के कौशल को निखारकर उन्हें बेहतर रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। राजेश धर्माणी ऐतिहासिक ठोडो मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। मंत्री ने इससे पूर्व राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, गृहरक्षा और राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा आयोजित भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। पुलिस उपनिरीक्षक विनय ने परेड का नेतृत्व किया। उन्होंने कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं जिलावासियों की ओर से वीरों को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। राजेश धर्माणी ने कहा कि बेहतर रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए सतत् कौशल उन्नयन आवश्यक है। प्रदेश सरकार युवाओं को कृत्रिम मेधा, ड्रोन तकनीक, डाटा साईंस तथा रॉबोटिक्स जैसे भविष्य के विषयों में दक्ष बनाने के लिए कार्य कर रही है। सोलन जिले के नालागढ़, सोलन तथा महिला आईटीआई नालागढ़ सहित प्रदेश के 11 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ड्रोन सेवा तकनीशियन पाठ्यक्रम आरंभ कर दिया गया है। वर्तमान में इस पाठ्यक्रम में 128 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सोलन के अर्की स्थित आईटीआई में फाइबर टू होम तकनीशियन तथा आईटीआई नालागढ़ में रसायन संयंत्र विषय में मेंटेनेंस मैकेनिक पाठ्यक्रम आरंभ किया गया है। हिमाचल कौशल विकास परियोजना के तहत प्रदेश के 50 आईटीआई, एक बहुतकनीकी तथा एक इंजीनियरिंग कॉलेज में मशीनरी तथा उपकरण उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य पर अब तक 81 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं और 6 हजार छात्र इससे लाभान्वित हो रहे हैं। वाकनाघाट के समीप लगभग 120 करोड़ रुपए की लागत से पर्यटन, आतिथ्य और सूचना प्रोद्यौगिकी के उत्कृष्टता केंद्र का निर्माण किया जा रहा है।