पर्यटन नगरी मनाली में छह माह में तीसरा हत्याकांड
पर्यटन नगरी मनाली में पिछले छह महीने में तीसरे हत्याकांड से दहशत का माहौल है। पिछले छह महीने में मनाली में तीन हत्या की घटना से कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग गए हैं। पूर्व विधायक एवं मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हत्या के बाद भी मनु रंगशाला में रंगारंग कार्यक्रम चलता रहा, जो कि शर्मनाक है। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस कुछ भी करने को तैयार नहीं है। विंटर कार्निवाल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में मनु रंगशाला में हजारों लोगों की उपस्थिति में 19 वर्षीय युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। रात करीबन आठ बजे मनु रंगशाला में एक तरफ रंगारंग कार्यक्रम चल रहा था। वहीं, पचास मीटर दूर हत्या को अंजाम दिया गया। युवाओं में किसी बात को लेकर बहस हुई, जो खूनी वारदात बन गई। इस वारदात में मनाली के बशिष्ठ गांव के 19 वर्षीय दक्ष की टी हुई बोतल से हत्या कर दी गई। घायल दक्ष को पुलिस ने अस्पताल, तो पहुंचाया, मगर उसकी जान नहीं बच पाई। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए अभद्रता के आरोप
मनाली में चल रहे विंटर कार्निवाल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान मनु रंगशाला के समीप एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। गत देर रात कार्निवाल की सांस्कृतिक संध्या के दौरान मनाली नगर परिषद के कार्यालय के समीप पेश आई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की जानकारी के अनुसार यह हत्या का मामला मनु रंगशाला के समीप पेश आया, जहां पर हजारों की संख्या में लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे। मनु रंगशाला के पीछे युवक की हत्या का पता चलते ही लोगों में भगदड़ मच गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने युवक का शव कब्जे में ले लिया। एसपी कुल्लू डॉ. गोकुलचंद्रन ने बताया कि मनाली में चल रहे विंटर कार्निवाल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान मनु रंगशाला में हुए झगड़े में युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने कांच की टूटी बोतल से युवक के गले पर हमला किया। वीरवार को तीन चिकित्सकों की निगरानी में 19 वर्षीय मृतक दक्ष के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मजिस्ट्रेट भी इस दौरान मौजूद रहे। साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लिए। मनाली में शव गृह के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुटी। विधायक भुवनेश्वर गौड़, एसडीएम रमण कुमार शर्मा, डीएसपी केडी शर्मा खुद मौके पर मौजूद रहे। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन भी मौके पर पहुंचे, अब तक की जांच में पता चला कि मनुरंगशाला में वीआईपी दीर्घा की बाईं ओर अचानक युवाओं में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक युवक दक्ष (19) पर टूटी बोतल से हमला किया गया। गले में लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ड्यूटी पर तैनात जवान उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंद घंटों के भीतर हमला करने के आरोपी तुषार निवासी सियाल को गिरफ्तार किया। मृतक युवक के परिजनों ने मनाली अस्पताल में पहुंचकर पुलिस अधिकारी पर भी अभद्रता का आरोप लगाया और उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी अपना रोष व्यक्त किया। मृतक युवक के चाचा श्यामलाल ने बताया कि वे जब मनाली अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग किया, लेकिन एक अधिकारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर उनके साथ अभद्रता की गई। ऐसे में उक्त अधिकारी के साथ भी प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए। श्यामलाल ने बताया कि मनाली की मनु रंगशाला में सभी व्यक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे थे। तभी मनु रंगशाला के बैक स्टेज में उनके भतीजे की हत्या कर दी गई, जोकि पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।