रौरिक आर्ट गैलरी में 29 कलाकारों के चित्रों की लगी प्रदर्शनी
अंतरराष्ट्रीय रौरिक मैमोरियल ट्रस्ट नग्गर में मंगलवार को देश के लगभग 29 कलाकारों की अस्तित्व ग्रुप की अंजली सेठी मल्होत्रा की क्यूरेटरशिप और इनसाइट आर्ट ग्रुप की ओर से दिल्ली के सिकंद्र जांगड़ा की क्यूरेटरशिप में कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सहायक रशियन क्यूरेटर ओलगा कारसेवा ने किया। इस अवसर पर भारतीय क्यूरेटर सुरेश कुमार नड्डा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद थे। मुख्यातिथि ने इस अवसर पर सभी कलाकार मेहमानों का स्वागत करते हुए कलाकारों की कार्यक्षमता की सराहना की। उन्होंने सभी कलाकारों का प्रदर्शनी लगाने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि रौरिक आर्ट गैलरी के प्रदर्शनी कक्ष में इस तरह की प्रदर्शनियां लगती रहती हैं, जो रौरिक आर्ट गैलरी की शोभा है और नए कलाकारों के लिए एक मंच है। सभी चित्रकार रौरिक आर्ट गैलरी में एक वर्कशॉप का भी आयोजन कर रहे हैं जिसमें सभी अपने-अपने अंदाज से चित्रकारी करेंगे। इस अवसर पर सभी कलाकार और कुल्लू घाटी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
चित्रों में दर्शाई प्रकृति
प्रदर्शनी में लगे चित्रों में बहुत से चित्रकारों ने प्रकृति को बड़े ही अनोखे ढंगों से अपने चित्रों में दर्शाया है तो अन्य चित्रकारों ने अध्यात्म के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के चित्र बनाकर अध्यात्म बारे जानकारी दी है। कलाकारों ने मुख्य रूप से बुद्ध, औरत के विभिन्न रूप, पहाड़ों, नदियों, पहाड़ी संस्कृति के चित्र बहुत ही मनमोहक तरीके से बनाए हैं।
चारकोल, कैनवास, एकरलिक और ऑयल रंग का किया प्रयोग
चित्रकारों ने अपने अपने चित्र बनाने के लिए चारकोल, कैनवास, एकरलिक और ऑयल रंग इत्यादि सामग्री का प्रयोग किया है। सभी चित्रकार अंतरराष्ट्रीय प्रतिभा स्पन्न कलाकार हैं और कला विकास में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। सभी चित्रकार निकोलस रौरिक की कर्मस्थली में प्रदर्शनी लगाकर अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।
3 जनवरी तक लगेगी प्रदर्शनी
प्रदर्शनी में लगभग 80 चित्र और असंख्स छोटे चित्र प्रदर्शन पर हैं। यह प्रदर्शनी 3 जनवरी 2025 तक पर्यटकों के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।