बजट में कुछ खास नहीं: दिलीप ठाकुर
दलीप ठाकुर ने कहा बजट में कुछ खास नहीं है ये सर्फ प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है. मुख्यमंत्री ने तीसरा बजट पेश किया पर बजट में किसानो बागवानों और युवाओं के लिए कुछ खास नहीं है, प्रदेश में 7 लाख बेरोजगार हैं उनके साथ धोखा किया है, प्रदेश में दिन प्रतिदिन बेरोजगारों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ढाई साल में 30000 करोड़ का कर्ज ले चुके हैं,
प्रदेश में नशे के खिलाफ कोई कठोर कानून गठित नहीं हुआ. जो संस्थान डिनोटिफाई किए थे उनके पुर्नवास के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया है। बजट भी ऑटो कर जैसा था सिर्फ. प्रदेश की प्रगति के लिए कोई खास नहीं है।