नगर परिषद नाहन: विकास कार्यों में 13 वार्डों में 52 लाख होंगे खर्च
नगर परिषद नाहन ने हाल ही में आयोजित जनरल हाउस बैठक में शहर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। बैठक में शहर के 13 वार्डों में विकास कार्यों को गति देने के लिए कुल 52 लाख रुपये खर्च करने का निर्णय लिया गया। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 1 फरवरी को हुई जनरल हाउस बैठक में पार्षदों की डिमांड पर यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में चार लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी, जिससे गली, नाली, सड़क और डंगे जैसे निर्माण कार्य किए जाएंगे। संजय तोमर ने बताया कि इस फैसले के अनुसार नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता को पार्षदों से मिलकर उनके वार्ड में होने वाले विकास कार्यों की सूची तैयार करने और एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए गए हैं। एस्टीमेट तैयार होने के बाद ऑनलाइन टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे, और इसके बाद इन कार्यों को अवार्ड किया जाएगा। यह कदम शहर के विकास को गति देने के लिए एक अहम पहल है, जो न केवल शहर की सुविधाओं को बेहतर बनाएगा, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी लाभकारी साबित होगा।