कल से तलवारबाजी का हुनर दिखाएंगे हिमाचल के खिलाड़ी: अतुल ठाकुर
19वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप इस बार 8 जनवरी से 11 जनवरी 2025 उत्तराखंड के रुद्रपुर में होने जा रही है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश के खिलाडिय़ों ने पूरी तरह से कमर कस ली है। हिमाचल प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के प्रधान शादी लाल गोस्वामी, महासचिव अतुल ठाकुर एवं हर्ष शर्मा ने बताया कि हर वर्ष भी तरह इस वर्ष भी प्रदेश भर के खिलाड़ी तलवारबाजी प्रतियोगिता के अंतर्गत सेबर, ईपी एवं फॉयल इवेंट्स में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आतुर हैं। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों की सूचि को अंतिम रूप दिया जा चुका है, जबकि उनकी फिटनेस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की टीम 7 जनवरी को इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने हेतु उत्तराखंड के लिए रवाना हो गई। हिमाचल प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव अतुल ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण स्तर के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलता है तो प्रदेश के युवाओं को खेलों में आगे बढऩे के लिए प्रेरणा मिलती है।