कशमल के अवैध खनन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
झुलाड़ा, कुठेड़ व चंबा के समाजसेवियों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा कशमल के अवैध खनन को लेकर जिलाधीश चंबा को लिखित में सूचित किया गया और साथ ही जिलाधीश के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भी लिखित में पत्र दिया गया। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्य अरण्यपाल चंबा को भी सूचित किया एवं पूरी घटना विस्तार से बताई कि निजी भूमि की आड़ में बहुत भारी मात्रा में वन भूमि पर कशमल का अवैध खनन हुआ है। उन्होंने उसी समय वहां पर उपस्थित डीएफओ चंबा, जोकि वहीं पर उपस्थित थे को आदेश दिए कि जो भी कशमल के ढेर हैं, उनको वन विभाग कब्जे में ले और रेंज ऑफिस में रखे और ठेकदारों को वहां से भगाए। उधर, अवैध कशमल की छानबीन के लिए विजिलेंस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने वीरवार को मसरूंड रेंज का पुन: दौरा किया है। मामले में तमाम दस्तावजों की जांच चल रही है और इस बात का भी खुलासा होगा कि लोगों ने अपने किस खसरा नंबर से इतनी भारी मात्रा में कशमल का खनन करके ठेकेदारों को बेचा है। निजी भूमि पर भी केवल 40 प्रतिशत कशमल के खनन हेतु ही वन विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाती है।