मौसम ने बदली करवट; बर्फ-बारिश का दौर जारी, तापमान में आई गिरावट
मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। ऐसे में लाहौल-स्पीति जिले ने जहां बर्फ की चादर ओढ़ ली है। वहीं, कुल्लू के ऊंचे क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है। वहीं, निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। उधर, सोमवार को बर्फ के फाहे पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए। मौसम के हालात को देखते हुए मनाली पुलिस ने पर्यटकों को सोलंग नाला तक ही जाने की अनुमति दी। बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने फोर बाई फोर वाहनों को अटल टनल तक भेजा। लाहौल-स्पीति पुलिस ने हिमपात की रफ्तार तेज होती देख पर्यटक वाहनों की घाटी में आने पर रोक लगा दी, जिस कारण अटल टनल के भीतर पर्यटक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सामान्य वाहनों को सोलंग नाला में रोक दिया, जिससे सोलंग नाला से लेकर मनाली तक जगह-जगह ट्रैफिक जाम की समस्या गहराई। वाहन चालक नरेंद्र, प्रीतम, चंद्रसेन व राहुल ने बताया कि हिमपात का क्रम तेज होता देख लाहौल-स्पीति पुलिस ने वाहनों को अटल टनल के नोर्थ पोर्टल से वापस भेज दिया, जिस कारण टनल में फोर बाई फोर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सोलंग नाला के पर्यटन कारोबारी जगदीश, गोकल, पूर्ण व डोले राज ने बताया कि मौसम सुहावना होता देख भारी संख्या में पर्यटकों ने सोलंग नाला का रुख किया। पर्यटक वाहनों की बढ़ती संख्या के आगे सड़क छोटी पड़ गई, जिस कारण जगह-जगह जाम की समस्या गहराई। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि आज मौसम पर्यटकों पर मेहरवान रहा। पर्यटकों ने बर्फ के फाहों का आनंद लिया। वाहनों की बढ़ती संख्या के चलते ट्रैफिक सुचारु रखने में दिक्कत हुई, लेकिन जगह-जगह तैनात जवानों ने ट्रैफिक सुचारु रखने के यथासंभव प्रयास किए।