नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, शिविर में एकत्रित हुआ 79 यूनिट रक्त
नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ डॉ. पन्ना लाल वर्मा ने किया। शिविर में 79 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। शिविर में जोनल अस्पताल मंडी से डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम यहां पहुंची थी जिन्होंने नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ भें आयोजित शिविर में अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर डॉ. पन्ना लाल ने कहा कि रक्तदान महादान है और इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना है। किसी जरूरतमंद की मदद करना पुण्य से कम नहीं है, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है। इसका अहसास तब होता है, जब हमारे किसी प्रिय को रक्त की जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से दुर्घटना, उन्नत सर्जरी के बढ़ते मामलों, अन्य गम्भीर बीमारियों आदि में सहायता मिलती है। रक्तदान से अनेक अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सकता है, इसलिए इस पूनीत कार्य के लिए युवाओं के साथ हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने रक्तदान शिविर को आयोजित करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सराहना की और समय-समय पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य नौबाही वार्ड, मुनीष शर्मा, प्रधान ग्रांम पंचायत बरच्छवाड़ निशा कुमारी, उप प्रधान जितेंद्र, महासचिव जिला कांग्रेस रितेश ठाकुर, एडवोकेट भूप सिंह, अतुल शर्मा, विजय शर्मा व अनु भी उपस्थित थे।