मुख्यमंत्री धामी ने 110.56 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को काशीपुर में भव्य रोड शो कर कार्यक्रम स्थल नगर निगम पहुंचे। रोड शो में मुख्यमंत्री धामी का काशीपुर की जनता, विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों ने पुष्पवर्षा, मालाओं, पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया। धामी ने काशीपुर नगर निगम में आयोजित अभिनंदन समारोह में 48.61 करोड़ की लागत के 7 विकास कार्यों का शिलान्यास व 61.95 करोड़ की लागत के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान कुुल 110.56 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने केवीआर अस्पताल से धनौरी तक व बिजनेस इन होटल से परमानंदपुर लिंक मार्ग तक मार्ग चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण, वृक्षारोपण, भूमिगत विद्युतिकरण तथा स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किए जाने। नगर निगम काशीपुर के संपूर्ण परिसर में पीपीपी मोड में निगम कार्यालय भवन, आवासीय परिसर एवं शॉपिंग कांप्लेक्स का निर्माण कार्य, नगर निगम काशीपुर के नवीन निर्मित 17 वार्डों में अवस्थापना सुविधाओं सड़क, नाला/नाली, विद्युत एवं पार्क निर्माण कार्य, राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल, काशीपुर (छोटी जीजीआईसी) परिसर नगर निगम को हस्तानांतरित करते हुए मुख्य बाजार मार्ग चौड़ीकरण एवं पार्किंग युक्त शापिंग कांप्लैक्स का निर्माण, वार्ड नंबर 5 में शहरी विकास विभाग की भूमि पर गोशाला निर्माण, काशीपुर उपजिलाधिकारी कार्यालय के निकट राजकीय भूमि पर सर्किट हाउस बनाना, काशीपुर स्पोट्र्स स्टेडियम का आधुनिकीरण एवं पुनर्निर्माण कर नगर निगम काशीपुर द्वारा संचालन किए जाने आदि कार्यों की घोषणा की। मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काशीपुर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर काशीपुर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनभावनाओं के अनुरूप और राज्य के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। विधानसभा में उत्तराखंड का भू- कानून के लिए विधेयक पारित किया जा चुका है। राज्य की जनभावनाओं के अनुरूप सख्त भू-कानून लाया जा रहा है। समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है। यूसीसी महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया अध्याय लिख रहा है और महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार काशीपुर की जनता द्वारा जताए गए भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेगी और विकास कार्यों को तीन गुना गति से आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेगी।