एनसीसी कैडेट्स ने किया फायरिंग का अभ्यास
करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में 4 एचपी (आई) कंपनी एनएसीसी हमीरपुर द्वारा 50 मीटर राइफल फायरिंग प्रतियोगिता करवाई गई। जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय की एसोसिएट नोडल ऑफिसर (एएनओ) एनसीसी ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एसएस रावत ने की। इस प्रतियोगिता में नादौन कॉलेज, घुमारवीं कॉलेज, हमीरपुर कॉलेज व करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के कैडेटों ने भाग लिया। इसमें प्रत्येक कैडेट द्वारा 15-15 राउंड फायरिंग का अभ्यास किया गया, जिसमें कैडेटों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में लड़कियां के ग्रुप में सीपीयू की एंजल ने पहला व लड़कों के गु्रप में विश्वविद्यालय के ही प्रियाशुं प्रथम स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में नायव सूबेदार कश्मीर सिंह, हवलदार राजकुमार, हवलदार सुशील कुमार, हवलदार रफाकत अहमद व करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय से रिटायर्ड सूबेदार युद्धवीर सिंह शामिल रहे।