प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सैंज-कड़ियाणा सड़क पर पहली बार बस देख ग्रामीण गदगद
सिरमौर जिला के संगड़ाह के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी करीब 15 किमी सैंज-कड़ियाणा सड़क पर आज पहली बार बस चलता देख दूरदराज के ग्रामीण फूले नहीं समाए और एक महिला तो भगवान से इस रोड की पास की प्रार्थना करती भी सुनाई दी। इस सड़क पर जहां गांव कशलोग तक करीब 1 दशक पहले बस चल पड़ी थी। वहीं शेष सड़क काफी तंग थी और और अब प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इसमें सुधार हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार इस सड़क पर करीब 9 करोड़ का बजट खर्च हुआ, हालांकि अधिशासी अभियंता के अनुसार वह कल इस बारे अधिकारिक जानकारी दे पाएंगे। अधिशासी अभियंता संगड़ाह राम सिंह ने बताया कि सैंज-कड़ियाणा सड़क के अलावा आज लिंक रोड सताहन को भी एसडीएम संगड़ाह की अध्यक्षता वाली कमेटी ने पास कर दिया है और कल कोली का बाग व जोगी बाग सड़क पर बस ट्रायलl होगा।