वॉलीबाल के रोमांचक मुकाबले में बधानी टीम बनी विजेता और महल टीम उपविजेता
युवा खेल मैदान में खंड स्तरीय खेल महाकुंभ का सफल आयोजन रहा, जिसमें वॉलीबाल, बैडमिंटन, रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर, दौड़ प्रतियोगिता में विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। युवा कला मंडल भ्याड़, एनवाईके और जिला खेल विभाग हमीरपुर के माध्यम से युवा खेल महाकुंभ का सफल आयोजन रहा। इसमें 29 दिसंबर से 12 जनवरी तक बैडमिंटन की 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें आशीष एंड टीम (धमरोल) डबल सेट में फाइनल विजेता बने और सन्नी एंड टीम (महल) उपविजेता रहे। सोमवार को वॉलीबाल प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबलों में बधानी टीम विजेता बनी और महल टीम उपविजेता बनी। युवा खेल महाकुंभ में 2 दिन में 400 से ज्यादा खिलाडिय़ों और दर्शकों ने भाग लिया, खिलाडिय़ों और दर्शकों के लिए रिफ्रेशमेंट का खास प्रबंध किया गया था। युवा कला मंडल भ्याड़ के सभी सीनियर सदस्यों के प्रयास से युवा खेल महाकुंभ का सफल आयोजन रहा। युवाओं को खेलों के माध्यम से नशे से दूर रहने और देश प्रेम का संदेश दिया गया। युवा खेल महाकुंभ में क्षेत्र के जाने माने व्यावसायिक संस्थाओं ने भी सहयोग किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ गोदडईया सिद्ध रामेश्वरम धाम मंदिर भ्याड़ महंत शिव दास ने किया, जबकि टूर्नामेंट के अंतिम दिन पुरस्कारों का वितरण अमरजीत, रमेश, सेठी प्रसाद, राजकुमार, समी, जीवन, सुनील, ओम प्रकाश, संदीप ने किया।