पेंशनरों को समय पर दी जाए पेंशनरों, मेडिकल बिलों का भी जल्द हो भुगतान : लीला गोपाल
हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन की मासिक बैठक लीला गोपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं मंडी मंडल के प्रधान सुरेश चंद्र वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी उपस्थित सदस्यों ने सरकार एवं प्रबंधन का अभी तक पेंशन प्रदान नहीं करने पर विरोध किया और चिंता जाहिर की। इस मौके पर सरकार और प्रबंधन से मांग की गई कि परिवहन से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रदान की जाने वाली पेंशन का स्थायी समाधान निकाला जाए और सभी कर्मचारियों को महीने की पहली तारीख को ही पेंशन उपलब्ध हो। साथ ही यह भी मांग की गई की जो कर्मचारी 01- 01-2016 से मई 2022 तक सेवानिवृत हुए हैं, उन्हें उनके लंबित वित्तीय लाभ जल्द जारी किए जाएं और सरकार द्वारा घोषित एरियर की दोनों किस्तें भी प्रदान की जाएं। यह मांग की गई कि जो कर्मचारी अप्रैल, 2024 से अभी तक सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्हें तुरंत पेंशन जारी की जाए। सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने इस बात पर चिंता जाहिर की कि एक ओर तो पेंशन समय पर उपलब्ध नहीं हो रही है और दूसरी ओर मेडिकल बिलों का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। निदेशक मंडल की बैठक में परिवहन मंत्री मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए 8 करोड़ रुपए की स्वीकृति देते हैं और उसके उपरांत 12 अक्तूबर 2024 को निगम के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती समारोह में 9 करोड़ रुपए की स्वीकृति देते हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि इसके बावजूद भी मेडिकल बिलों का भुगतान आज तक नहीं किया गया।