बर्फबारी के दौरान आपदाओं से निपटने के लिए सभी विभागीय तैयारियां पूरी : डीसी
जिला लाहौल-स्पीति में सर्दियों में संभावित बर्फबारी के दौरान किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सभी प्रकार की तैयारियों के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन डीस कार्यालय के सभागार कक्ष में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने की। उन्होंने कहा कि आपदाओं से निपटने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। आपदा के समय आपदा प्रभावितों को किस प्रकार से मदद करनी है, इसकी एक पूर्वनिर्धारित योजना होनी चाहिए। त्वरित प्रक्रिया दल में सिविल डिफेंस और पुलिस व एनडीआरएफ, भारतीय सीमा पुलिस बल के प्रशिक्षित कर्मचारी होने चाहिए। उन्होंने स्वस्थ्य विभाग से जिला स्तर पर गठित त्वरित प्रक्रिया दल के साथ चिकित्सक उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सों की एक ड्यूटी पोस्टर तैयार कर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ साझा करने को कहा, ताकि आवश्यकता पडऩे पर तुरंत चिकित्सक आवश्यक दवाइयों सहित त्वरित प्रक्रिया दल के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो सके। बैठक में जिला आपदा प्रबंधन प्राधीकरण के कर्मचारी ने बताया कि आपदाओं से निपटने के लिए संबधित विभागों द्वारा जिन उपकरणों व अन्य सहायक सामग्रियों की डि़मांड की थी, वह पूरी कर दी गई है। बर्फबारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की दो एंबुलेंस सहित अन्य विभागों के आवश्यक वाहनों के लिए स्नो चेन उपलब्ध करवा दी गई है।