धर्मशाला में निजी वोल्वो बसों ने बढ़ाई परेशानी, नगर निगम के शुल्क वसूली आदेश पर उठे सवाल
पर्यटन नगरी धर्मशाला में पहले से ही अतिक्रमण और अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था से लोग परेशान हैं। अब सड़क किनारे खड़ी होने वाली निजी वोल्वो बसों ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। नगर निगम धर्मशाला ने इन बसों की पार्किंग के लिए इसी माह से 100 रुपये शुल्क वसूलने का आदेश जारी किया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए इसे सड़कों पर कब्जा करवाने का आरोप लगाया है।
धर्मशाला बस स्टैंड के समीप मैक्लोडगंज बाईपास पर सड़क के दोनों ओर पंजाब और दिल्ली से आने वाली निजी वोल्वो बसें खड़ी की जा रही हैं। इन बसों के कारण 30 फुट चौड़ी सड़क सिकुड़कर 12 फुट रह गई है, जिससे मैकलोडगंज, भागसूनाग, धर्मकोट, सतोवरी और नड्डी जाने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर टूरिस्ट गाड़ियां, टैक्सियां, लोकल बसें और निजी वाहन बड़ी संख्या में गुजरते हैं, लेकिन सड़क किनारे खड़ी निजी वोल्वो बसों के चलते जाम और दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों सुरेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, विनोद ठाकुर, जसवीर सिंह और रविकांत शर्मा ने जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इन बसों को मुख्य मार्ग से हटाया जाए, ताकि यातायात सुचारु रूप से चल सके। लोगों ने आरोप लगाया कि यदि कोई आम व्यक्ति अपनी कार या बाइक सड़क किनारे खड़ी करता है तो ट्रैफिक पुलिस तुरंत चालान काट देती है, लेकिन निजी वोल्वो बसों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा, "शहर में उचित पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण बसें सड़क किनारे खड़ी होती हैं, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों को असुविधा न हो।"