ज्वेरेव को हराकर टेलर फ्रिट्ज क्वार्टर फाइनल में
अमेरिका के 13वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज ने दो सेट में पिछडऩे के बाद शानदार वापसी करते हुए दो बार के ग्रैंडस्लैम उपविजेता एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 4-6, 6-7, 6-4, 7-6, 6-3 से हराकर विंबलडन पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उनका सामना 25वीं वरीयता प्राप्त इटली के लोरेंजो मुसेत्ती से होगा जो पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में अंतिम-8 में पहुंचे हैं। फ्रिट्ज को विंबलडन 2022 में राफेल नदाल ने हराया था।
दुनिया के 9वें नंबर के खिलाड़ी एलेक्स डि मिनौर ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका सामना सात बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच से होगा। जोकोविच ने होल्गर रूने को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। दर्शक रूने के नाम के नारे लगा रहे थे और जोकोविच की हूटिंग भी हुई, लेकिन इससे वह विचलित नहीं हुए।
महिला वर्ग में इटली की जैसमीन पाओलिनी ने जियोवान्नि एम पेरिकार्ड को 4-6, 6-3, 6-3, 6-2 से हराया। एलेना रिबाकिना को अगले दौर में जगह मिल गई जब उनकी प्रतिद्वंद्वी अन्ना कालिंस्काया ने कलाई की चोट के कारण कोर्ट छोड़ दिया। अब उनका सामना एलिना स्वितोलिना से होगा। वहीं बारबरा क्रेइसिकोवा ने डेनियेले कोलिंगस को 7-5, 6-3 से और येलेना ओस्टापेंको ने यूलिया पुतिनत्सेवा को 6-2, 6-3 से मात दी।