हटली क्षेत्र में चिट्टे की भरमार जिला पार्षद मुनीष शर्मा ने डीएसपी के माध्यम से एसपी को भेजा ज्ञापन
नबाही वार्ड के जिला परिषद सदस्य मुनीष शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बलद्वाड़ा क्षेत्र में चिट्टा नशे की अत्यंत ज्वलंत समस्या को लेकर उपमंडलीय पुलिस अधिकारी सरकाघाट के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंडी जिले के पुलिस अधीक्षक को महत्वपूर्ण मांगों को लेकर मांगपत्र भेजा। मुनीष शर्मा ने इस मांगपत्र के माध्यम से कहा कि सरकाघाट उपमंडल की बलद्वाड़ा तहसील चिट्टा नशा विकराल रूप धारण कर चुका है। इस नशे से कई युवाओं की बीते समय में अकाल मृत्यु हो चुकी है व कई युवा इसकी चपेट में हैं। थाना हटली क्षेत्र हमीरपुर व बिलासपुर जिलों की सीमाओं के साथ जुड़ा है और चिट्टा नशे का एक अति संवेदनशील केंद्र बन चुका है। उन्होंने यह मांग उठाई कि चिट्टा नशे की 5 ग्राम से कम मात्रा पकड़े जाने पर जमानत मिलने के कानून को निरस्त किया जाए व चिट्टे की किसी भी मात्रा में जमानत न दी जाए और अति शीघ्र एंटी ड्रग्स एक्ट बनाकर उसे सख्ती से लागू किया जाए। हटली क्षेत्र को पुलिस प्रशासन का विशेष निगरानी क्षेत्र बनाकर आवश्यक सुधार अमल में लाए जाए। हटली पुलिस थाने को अभी तक पुरानी पुलिस के चौकी के भवन में ही स्थापित किया गया है। अतः पुलिस थाने के नए भवन का निर्माण किया जाए व इसका निर्माण मुख्य सड़क के साथ ही किया जाए। अप्पर भांबला में स्थाई पुलिस चौकी स्थापित की जाए व फौरी तौर पर लोअर भांबला चौक में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की जाए व पुलिस सहायता कक्ष खोलकर आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जाए और हटली पुलिस थाने में सिपाहियों की कमी दूर की जाए। उन्होंने कहा कि यदि चिट्टा नशे के कारोबार को जल्दी से खत्म नहीं किया गया तो देवभूमि हिमाचल प्रदेश की अगली नस्ल तबाह होने के कगार पर है। प्रतिनिधिमंडल में संजय गुलेरिया,अशोक ठाकुर, अनिल ठाकुर, विशाल ठाकुर, अंकुश, अजय, अनिल, अरविंद गुलेरिया, अंकित, अभिषेक, शुभ्रांशु, नयनदीप, मोहिंदर, अवनीत, विवेक आदि शामिल थे।