सेलिब्रेटी के बजाय नेता बनकर लोगों के बीच जाए सांसद कंगना: संजीव गुलेरिया
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने कहा कि मंडी की सांसद कंगना रणौत लोगों के बीच सेलिब्रिटी के बजाय नेता बनकर जाए। यहां पत्रकारों से बात करते हुए संजीव गुलेरिया ने कहा कि मंडी की सांसद कंगना रणौत करीब एक साल के बाद लोगों के बीच जा रही है, महिला मतदाताओं से भी दूरी बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि अभिनेत्री होने के नाते वे ऐसा करना उनकी मजबूरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर वे सेलिब्रेटी हैं तो सांसद तो लोगों ने ही बनाया है, लोगों ने ही उन्हें वोट देकर संसद में भेजा है। मगर वह तो लोगों का ही तिरस्कार करने लगी है। ऐसे में अब उन्हें अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को न केवल संसद में उठाना चाहिए, बल्कि लोगों के बीच जाकर उनका समाधान भी करना चाहिए। गुलेरिया ने कहा कि कंगना कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा में टिप्पणी करती है, जिससे उन्हें परहेज करना चाहिए, उन्हें लगता है कि वे अब भी चुनावी मोड में है। जबकि अब उन्हें क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों पर बात करनी चाहिए। मंडी दौरे के दौरान वे अनाप-शनाप बयानबाजी करने लगी है। उनका स्वभाव कैसा है ये मंडी की जनता भली भांति जानती है। अब तो भाजपा के बड़े नेताओं द्वारा भी उनके कार्यक्रमों से दूरियां बना ली गई है। वे कब क्या कह दे किसी को मालूम नहीं है। संजीव गुलेरिया ने कहा कि मंडी दौरे के दौरान कंगना फिर से मोदी-मोदी का जाप करने लगी है। लेकिन किसान आंदोलन के दौरान जिस दलजीत दोसांझ का विरोध किया गया था, उसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब दो घंटे तक बात की और उनके गाने भी सुने। लेकिन मंडी की सांसद आज तक भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा कि क्या बात है कि प्रधानमंत्री आपको समय क्यों नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंगना ने एक बार फिर विक्रमादित्य के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कंगना अपनी वाणी को सुधारे और लोगों के बीच सभ्यता का परिचय दे। आप नेता बनिए सेलिब्रिटी नहीं और लोगों से जुड़िये तथा संसद में तथ्यों के साथ बात रखिए। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से पंडित सुखराम और वीरभद्र जैसे दिग्गज नेता सांसद रह चुके हैं। प्रतिभा सिंह ने सांसद रहते हुए क्षेत्र का विकास करवाया है। विक्रमादित्य सिंह लोकसभा का चुनाव हारने के बाद भी लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। जबकि मंडी में आई आपदा के समय कंगना लोगों का हालचाल जानने नहीं आई। संजीव गुलेरिया ने कहा कि कंगना गलत बयानबाजी से बचें नहीं तो कांग्रेस उनका घेराव करेगी। इस अवसर पर पूर्व शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सेन एवं पूर्व जिला महासचिव विजय कानव, प्रदीप शर्मा आदि भी मौजूद रहे।