जय दुर्गा मां कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं का गौरवपूर्ण प्रदर्शन, प्रदेश स्तर पर टॉप-10 में बनाई जगह
शैक्षणिक उत्कृष्टता की ओर अग्रसर जय दुर्गा मां कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जोगिंद्रनगर की छात्राओं ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अटल मेडिकल रिसर्च विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में घोषित बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर) के परीक्षा परिणामों में कॉलेज की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर की टॉप-10 सूची में अपनी जगह बनाई है। इस परीक्षा में कॉलेज का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जो संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों की मेहनत का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इस सफलता में विशेष गौरव की बात यह रही कि कॉलेज की तनीशठा ने 9.055 एसजीपीए हासिल कर पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार तुशारीका ने 8.71 एसजीपीए के साथ छठा स्थान तथा स्नेहा गोस्वामी ने 8.67 एसजीपीए प्राप्त कर सातवां स्थान हासिल किया।
इन बेटियों की उपलब्धि से न केवल कॉलेज बल्कि पूरे जोगिंद्रनगर क्षेत्र में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई है। छात्राओं की इस सफलता को लेकर क्षेत्रवासी भी बेहद खुश हैं और सभी ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं। कॉलेज के संस्थापक डॉ. राकेश धरवाल ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का फल है। उन्होंने कहा कि यह सफलता आने वाले समय में अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी। कॉलेज की प्रधानाचार्य छविता ने भी छात्राओं की इस शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने परीक्षा में अव्वल आई छात्राओं को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों, शिक्षकों और पूरे स्टाफ की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि जय दुर्गा मां कॉलेज ऑफ नर्सिंग भविष्य में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ क्षेत्र की बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।