दुराचार कर नाबालिग को किया गर्भवती, मामला दर्ज
पुलिस थाना सदर मंडी के अंतर्गत 14 वर्षीय नाबालिग के साथ आरोपी द्वारा दुराचार कर गर्भवती करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस थाना सदर मंडी में नाबालिगा ने बताया कि वह 10वीं कक्षा की छात्रा है। पीड़िता की दोस्ती आरोपी से हो गई और उसके उपरांत उसने पीड़िता के साथ जबरदस्ती दुराचार कर उसे गर्भवती कर दिया। इस बारे में एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना सदर ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस गहन छानबीन कर रही है।