महापौर ने किया स्ट्रीट लाइट की शिकायतों के निवारण
महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम मंडी के क्षेत्राधिकार में व वार्ड नंबर 14 बैहना से प्राप्त हो रही स्ट्रीट लाइट की शिकायतों के निवारण के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही बैहना वार्ड में स्ट्रीट लाइट से सम्बंधित समस्याओं का निवारण कर दिया जाएगा तथा शहर में बेतरतीब ढंग से लटक रही बिजली की तारों की समस्या का भी चरणबद्ध तरीके से निष्पादन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही विद्युत विभाग द्वारा आम जनमानस की सुविधा के लिए 24’7 शिकायत नंबर जारी किया जाएगा।इस अवसर पर पार्षद कृष्णभानु, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त विजय कुमार, विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, सहायक अभियंता सुनील कुमार व होशियार राणा, विद्युत बोर्ड गुटकर के कनिष्ठ अभियंता पुष्पराज, निगम के कनिष्ठ अभियंता सिद्धार्थ शर्मा व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।