बालकरूपी के पास कार और बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
जोगिंद्रनगर-सरकाघाट उच्च मार्ग पर सोमवार को बालकरूपी के समीप एक कार और मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार 47 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार जोगिंद्रनगर से बालकरूपी की ओर आ रही थी, जबकि मोटरसाइकिल सवार बालकरूपी से जोगिंद्रनगर की ओर जा रहा था। जैसे ही दोनों वाहन आमने-सामने आए, जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सवार को गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर पहुंचाया। घायल की पहचान घमरेहड़ निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही जोगिंद्रनगर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों और घायल के बयान दर्ज किए हैं। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है।